मुजफ्फरनगर में डीआईओएस कार्यालय पर शिक्षकों का अनिश्चितकालीन धरना, वेतन निर्धारण और मृतक आश्रित प्रकरणों में देरी पर जताया आक्रोश


जिला मंत्री अरुण कुमार ने बताया कि कई चयन व प्रोन्नत वेतनमान से जुड़े प्रकरण महीनों से लंबित हैं और शिक्षकों के अधिकारों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कोषाध्यक्ष संजय कुमार मोघा ने कहा कि एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद नोशनल वेतन वृद्धि के सैकड़ों प्रकरण निस्तारित नहीं हुए हैं।
धरने में सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रवीण कुमार शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, संजीव त्यागी, वीरेंद्र कुमार, बृज बिहारी धुरिया, देवेश कुमार, सुनील कुमार त्यागी, धर्मपाल, सुभाष चन्द्र, राजेश कुमार, सुनील गोयल, हेमंत बिश्नोई, अमित कुमार वर्मा, आदित्य गोयल, पद्माकर यादव, गौरव शर्मा, अजय त्यागी, सर्वेश कुमार, जय प्रकाश सरोज और रामबीर सिंह शामिल थे।
शिक्षक नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण नहीं किया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
