प्रयागराज में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश घायल, साथी फरार
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित धूमनगंज थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस की मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। इस बीच एक सिपाही भी जख्मी हुआ । यह जानकारी सोमवार को पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने दी।
डीसीपी प्रयागराज नगर ने बताया कि रात्रि लगभग दो बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश एक खेत के पास खड़े हैं। इस सूचना पर धूमनगंज थाना और कर्नलगंज थाने की पुलिस टीम और नगर की एसओजी टीम ने बदमाशों का पीछा किया।
इस दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाश पुलिस टीम पर गोली चलाने लगे। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग किया। फायरिंग के दौरान अली गोली लगने से घायल हो गया। जबकि मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर न्यूरैन भागने में कामयाब हो गया। इस दौरान एक सिपाही भी हाथ में चोंट लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरार बदमाश की तलाश जारी है।
