मेरठ में लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार, नकदी और तमंचा बरामद
मेरठ। थाना सरधना पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से लूटे गये रुपये, मोबाइल व नाजायज तमंचा मय कारतूस बरामद किया है। पुलिस के अनुसार 18 अक्टूबर की रात वादी मनोज कुमार निवासी ग्राम नाहली थाना सरधना अपनी एजेंसी से घर जा रहा था।
जब वो ईश्वर फार्म हाउस के पास पहुंचा तो बाग में चार बदमाशों ने मारपीट कर उससे रुपये व मोबाइल लूट लिए। घटना के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर थाना सरधना पर मुकदमा दर्ज किया गया था। लूट की घटना के खुलासे के लिए थाना स्तर से दो पुलिस टीमें बनाई गई थीं। थाना सरधना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान आरोपी सन्नी पुत्र विजेन्द्र निवासी आदर्श नगर छबड़िया रोड थाना सरधना, सुभान उर्फ सगुन पुत्र मेहराजुद्दीन निवासी ग्राम नवाबगढी थाना सरधना और हिमांशु पुत्र अमित निवासी ग्राम कालन्दी थाना सरधना को नायरा पेट्रोल पम्प से महादेव जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से लूटे गये दो मोबाइल फोन, 28 हजार रुपये नकद व एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दिनांक 18 अक्टूबर को धनतेरस की रात उन्होंने अपने साथियों विपिन पुत्र नरेश निवासी ग्राम कालन्दी थाना सरधना मेरठ व समीर पुत्र नामालूम निवासी आजाद नगर सरधना के साथ मिलकर उक्त लूट की घटना को अंजाम दिया था।
