गाजियाबाद में गौकशी करने आए तीन आरोपी गिरफ्तार, एक पुलिस मुठभेड़ में घायल


गंगनहर तिराहे के पास मिली थी सूचना
पुलिस टीम गंगनहर तिराहे पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग एक गोवंश को लेकर शहजादपुर रोड के गन्ने के खेत में गौकशी करने जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी हनीफ पुत्र सफाकत (निवासी कलछीना, थाना भोजपुर) पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर दो अन्य आरोपियों हबीब और इकरार को भी गिरफ्तार कर लिया। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
दिल्ली में बेचते थे मांस
पुलिस ने मौके से एक जीवित गोवंश, एक अवैध तमंचा, कारतूस, रस्सियां, छुरियां, लोहे की दाव और लकड़ी का गुटका बरामद किया है।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पिछले 10-11 दिनों से लगातार गौकशी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे और मांस को दिल्ली ले जाकर बेचते थे। उन्होंने जलालाबाद गांव के खेतों में भी गौकशी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
दर्जनों मुकदमे हैं दर्ज
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मुख्य आरोपी हनीफ पर गौकशी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और गिरोहबंदी के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। अन्य दोनों आरोपियों के खिलाफ भी मेरठ और गाजियाबाद के थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं।
फिलहाल पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
