मेरठ में नशा मुक्ति केंद्र में युवक की हत्या के मामले में मनीष आर्या गिरफ्तार, तमंचा बरामद
मेरठ। थाना टीपीनगर पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र में युवक की हत्या के मामले में एक और नशा मुक्ति केन्द्र संचालक को गिरफ्तार किया है। इससे पहले दो केंद्र संचालक पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दिनांक 24 अक्टूबर को मोहन कुमार पुत्र सम्पत निवासी 1749 जनता कालोनी नया गांव मोहाली (पंजाब) द्वारा थाना टीपीनगर पर उपस्थित होकर एक तहरीर दी गई थी।
जिसमें जय अम्बे नशा मुक्ति केन्द्र एण्ड हैल्थ सेंटर के संचालक नाम पता अज्ञात, मनीष चौधरी पुत्र नामालूम निवासी नामालूम और कपिल पुत्र नामालूम निवासी नामालूम, द्वारा वादी के पुत्र प्रियांक उर्फ किन्नू की मृत्यु के सम्बन्ध में आरोप लगाया गया था। तहरीर के आधार पर थाना टीपीनगर पर *मु0अ0सं0 594/2025 धारा 103(1) बीएनएस* पंजीकृत किया गया था।
आज पुलिस ने थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा की त्वरित कार्रवाई करते हुए जय अम्बे नशा मुक्ति एण्ड हैल्थ केयर सेंटर, सैक्टर-1 वेदव्यासपुरी से हत्या के मामले में संलिप्त आरोपी मनीष आर्या पुत्र हरवीर सिंह निवासी मकान संख्या 44 कृष्णा विहार भोला रोड टीपीनगर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से एक तमंचा भी बरामद हुआ है।
