शामली में युवक को चाकू मारकर किया घायल, दुकान पर सामान लेने गया था पीड़ित
शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में दुकान पर सामान लेने जा रहे एक युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। घायल युवक को राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के माजरा रोड स्थित देव गार्डन के पास की है। पीड़ित युवक रोहित, जो रोज की तरह फास्ट फूड की ठैली लगाता है, बीती रात अपनी ठैली से पड़ोस की दुकान पर सामान लेने गया था। जब वह दुकान के पास पहुंचा, तो एक आवारा कुत्ते ने उसका हाथ पकड़ लिया। इस पर रोहित ने कुत्ते को लात मार दी।
कुत्ते को लात मारने पर दुकान के बराबर के एक मकान से एक युवक निकला और रोहित के साथ गाली-गलौज करने लगा। रोहित ने इसका विरोध किया, तो युवक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
चार युवकों ने घेरकर किया चाकू से हमला
मारपीट से बचने के लिए रोहित वहां से भागने लगा, तभी पीछे से आए चार अज्ञात युवकों ने उसे घेर लिया। युवकों ने रोहित के साथ मारपीट करते हुए, एक युवक ने उस पर तीन जगह चाकू से वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया।
शोर-शराबा होने पर आसपास के लोगों ने घायल रोहित को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घायल युवक के परिजनों ने थाने पहुंचकर चार अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
