शामली जिला अस्पताल का एडी हेल्थ ने किया औचक निरीक्षण, डॉक्टरों की वर्दी और सफाई पर जताई नाराजगी
शामली। सोमवार को एडी हेल्थ ने जिला अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल में डॉक्टरों के वेशभूषा में न बैठे जाने और साफ सफाई को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होने मरीजों की जानकारी रजिस्टर में भी दर्ज करने के निर्देश दिए है।
सोमवार को सहारनपुर से एडी हेल्थ डा. रामानंद शामली पहुंचे। जहां उन्होने सीएमओ कार्यालय पर पहुंचकर जिले में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। इसके बाद वह जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होने सबसे पहलंे इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया, जहां चिकित्सक बिना वर्दी के उपचार करते मिले, जिनको अपरिन पहनकर उपचार करने की हिदायत दी गई। इसके बाद इमरजेसी वार्ड में चिकित्सकों की डयूटी सूची चस्पा न किए जाने पर नाराजगी जाहिर की गई। साथ ही भर्ती मरीजों से भी उपचार की जानकारी ली।
इसके बाद वह रजिस्ट्रंेशन काउंटर पर पहुंचे, जहां मरीजों की लंबी लंबी लाईने लगी थी। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर 350 ऑफलाईन पर्चे बने थे, जबकि 375 पर्चे ऑनलाईन बनाये गए थे। उन्होने मरीजों की भीड को देखते हुए समय से रजिस्ट्रंेशन काउंटर खोलने के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होने औषधि वितरण कक्ष का भी निरीक्षण किया और दवाओं की तिथि व एक्सपायरी की जानकारी ली।
इसके बाद फिजिशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, कान गला विशेषज्ञ, सर्जन कक्ष, बाल रोग विशेष और लैब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने निर्देशित किया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों की जानकारी रजिस्टर में भी दर्ज करे ताकि पर्चो खो जाने पर उनको दिया जाने वाला उपचार पता रहे। उन्होने हॉस्पिटल में साफ सफाई को लेकर दिशा निर्देश भी दिये। इस अवसर पर सीएमओ डा. अनिल कुमार, एसीएमओ डा. अश्वनी, डा. विनोद, सीएमएस डा. किशोर आहुजा आदि मौजूद रहे।
