मुज़फ्फरनगर में 12 घंटे में चोरी का खुलासा, शत-प्रतिशत माल के साथ दो शातिर चोरों को दबोचा
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मोहल्ला जसवंतपुरी में हुई चोरी की एक घटना का महज 12 घंटे के भीतर सफल अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया शत-प्रतिशत माल भी बरामद कर लिया है।
जसवंतपुरी की घटना का सफल अनावरण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के निर्देशन और थाना सिविल लाइन प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। सोमवार को जसवंतपुरी निवासी एक व्यक्ति ने घर में चोरी होने की तहरीर दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया।
पुलिस टीम ने अथक प्रयास करते हुए 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसी प्रयास के फलस्वरूप, घटना के 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने पचेंडा फ्लाईओवर के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
बरामद माल और गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उनके नाम हैं:
-
अनिकेत पाल पुत्र जयवीर पाल, निवासी जसवंतपुरी, थाना सिविल लाइन।
-
हर्ष शर्मा पुत्र स्वर्गीय राजकुमार शर्मा, निवासी- गाजावाली पुलिया, थाना सिविल लाइन।
पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी का सारा माल बरामद किया है, जिसमें शामिल हैं:

-
सोने की एक अंगूठी व एक टीका।
-
चांदी की चेन, एक हस्तबंद, चार जोड़ी बिछवे व एक कमरबंद।
-
₹2800 रुपये नकद।
-
एक मोबाइल फोन (रियलमी) और एक लेडीज घड़ी (टाइमेक्स)।
पुलिस ने बताया कि इन शातिर चोरों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और इनके अपराधिक इतिहास की भी जाँच की जा रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
