Rampur News: टांडा (रामपुर)। तहसील टांडा क्षेत्र में सोमवार को धान खरीद व्यवस्था पूरी तरह से ठप रही। इस क्षेत्र में संचालित छह धान क्रय केंद्रों में से लखमन नगला, पीपली नायक, चंदूपुरा सीकमपुर और दढ़ियाल केंद्रों पर पूरे दिन धान की तौल नहीं हो सकी। किसानों के बड़ी संख्या में केंद्रों पर पहुंचने के बावजूद उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा, जिससे नाराजगी फैल गई।
सिंचाई बंधु के जिला उपाध्यक्ष ने जिलाधिकारी को भेजा शिकायत पत्र
स्थिति की जानकारी मिलने पर सिंचाई बंधु के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार चौहान सभी केंद्रों पर पहुंचे और उन्होंने मौके पर देखा कि चारों केंद्रों पर तौल पूरी तरह बंद है। राजकुमार चौहान ने जिलाधिकारी रामपुर को पत्र भेजकर बंद पड़े सभी केंद्रों को यथाशीघ्र शुरू कराने की मांग की है, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
एसडीएम ने दी जानकारी
इस संबंध में एसडीएम राजकुमार भास्कर ने बताया कि सभी क्रय केंद्रों से जानकारी ली गई है। कुछ कारणों से सोमवार को कार्य प्रभावित रहा, लेकिन सभी केंद्रों को निर्देशित कर दिया गया है कि मंगलवार से धान की खरीद सुचारु रूप से शुरू की जाए।