रायबरेली में छठ पूजा के दौरान सई नदी के घाट पर मगरमच्छ दिखने से हड़कंप, श्रद्धालुओं ने भागकर बचाई जान
रायबरेली। आस्था के महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर रायबरेली में सई नदी के तट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब उगते सूर्य को अर्घ्य देने पहुँची महिलाओं ने नदी के पानी में अचानक एक मगरमच्छ को तैरते हुए देखा।
यह पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सई नदी तट का है। छठ पूजा के चौथे दिन, रविवार सुबह, बड़ी संख्या में श्रद्धालु उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए नदी तट पर मौजूद थे।
मगरमच्छ देखकर मची चीख-पुकार
अचानक लोगों ने पानी में तेज हलचल देखी। जब तक लोग कुछ समझ पाते, एक बड़ा मगरमच्छ पानी में लहराता हुआ दिखाई दिया। मगरमच्छ को देखते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई और श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई और सुरक्षित स्थानों पर पहुँचे।
कुछ लोगों ने इस पूरे नज़ारे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो अब रायबरेली में चर्चा का विषय बन गया है।
वन विभाग और पुलिस मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुँची। अधिकारियों ने बताया कि सई नदी में मगरमच्छ पहले भी देखे जा चुके हैं, लेकिन पूजा के दौरान इतनी नज़दीक मगरमच्छ का दिखना पहली बार हुआ है।
टीम ने नदी किनारे चेतावनी बोर्ड लगाने और सुरक्षा घेरा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएँ।
