मुजफ्फरनगर: छात्रों ने परिक्रमा मार्ग पर जलभराव के खिलाफ किया प्रदर्शन, सड़क निर्माण की मांग
मुजफ्फरनगर। सर्कुलर रोड स्थित परिक्रमा मार्ग पर जलभराव की समस्या को लेकर छात्रों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने कॉलेज के बाहर मुख्य मार्ग का निर्माण कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि कुछ लोग आपस में वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसकी वजह से राहगीरों और स्थानीय लोगों को भारी जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
छात्र नेता विशाल सिंह ने कहा कि परिक्रमा मार्ग की स्थिति बहुत खराब हो रही है। एक साइड पूरी तरह बंद है और तालाब सा बन गया है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर नगर का एक कॉलेज है, जिसमें प्रतिदिन पांच से छह हजार छात्र-छात्रा आते-जाते हैं और मार्ग की खराब स्थिति के कारण एक्सीडेंट होने का खतरा भी बना रहता है।
विशाल सिंह ने कहा कि डीएम ने 15 दिसंबर तक सड़क निर्माण का आश्वासन दिया है। अगर तय समय तक सड़क नहीं बनती है, तो छात्र धरना देने का ऐलान करेंगे। धरना देने के बाद भी अगर सड़क नहीं बनी तो जिम्मेदार अधिकारियों के ऑफिस में गंदगी और जलभराव की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि आपसी वर्चस्व की राजनीति को छोड़कर तुरंत सड़क निर्माण का कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
