सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य 'रन फॉर यूनिटी': मंत्री कपिल देव ने की तैयारियों की समीक्षा, 31 अक्टूबर को टाउन हॉल से होगी शुरुआत
मुजफ्फरनगर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह को भव्यता प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री और नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भव्य समारोह
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 31 अक्टूबर 2025 को सरदार पटेल की जयंती पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़े ही उत्साह के साथ मनाई जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह आयोजन भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रनिष्ठा का जीवंत प्रतीक बनेगा।
मंत्री ने सभी शिक्षण संस्थानों से इस ऐतिहासिक अवसर पर अधिक से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इसका उद्देश्य है कि युवा पीढ़ी सरदार पटेल के राष्ट्रनिर्माण में योगदान और उनके ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संदेश को आत्मसात कर सके।
'रन फॉर यूनिटी' का होगा आयोजन
समारोह के मुख्य आकर्षण के रूप में “रन फॉर यूनिटी” (एकता दौड़) का आयोजन किया जाएगा।
-
दिनांक: 31 अक्टूबर 2025
-
समय: प्रातः 7:00 बजे
-
स्थान: टाउन हॉल मैदान, मुजफ्फरनगर
मंत्री ने बताया कि इस एकता दौड़ में विद्यालयों, महाविद्यालयों, सामाजिक संगठनों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा, "यह दौड़ सरदार वल्लभभाई पटेल जी की अद्वितीय राष्ट्रसेवा, दृढ़ नेतृत्व और अखंड भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगी।"
कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस दृढ़ संकल्प और संगठन कौशल से भारत को एक सूत्र में पिरोया, वह प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है।
बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, बिजेंद्र पाल, कार्यक्रम लोकसभा सहसंयोजक आशुतोष शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक, शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
