अमेरिका से डिपोर्ट हुए हरियाणा के 54 युवा, 'डंकी रूट' के ज़रिए गए थे USA; विशेष विमान से दिल्ली एयरपोर्ट लाए गए
नई दिल्ली। अवैध रूप से तथाकथित 'डंकी रूट' (Donkey Route) के माध्यम से संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) पहुँचे हरियाणा के 54 युवाओं को अमेरिका ने डिपोर्ट कर भारत भेज दिया है। इन युवाओं को शनिवार देर रात एक विशेष विमान द्वारा दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट लाया गया।
आधिकारिक प्रक्रिया के तहत डिपोर्टेशन
इन सभी युवाओं को अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने आधिकारिक प्रक्रिया के तहत भारतीय इमिग्रेशन अधिकारियों के हवाले किया। 'डंकी रूट' एक अनौपचारिक और अक्सर खतरनाक मार्ग होता है, जिसका इस्तेमाल लोग अवैध तरीके से सीमा पार करके अमेरिका या अन्य पश्चिमी देशों में प्रवेश करने के लिए करते हैं।
इस डिपोर्टेशन के बाद, भारतीय इमिग्रेशन और संबंधित राज्य पुलिस द्वारा इन युवाओं से आगे की पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
