शामली में सड़क सुरक्षा पर डीएम ने दिए कड़े निर्देश: बाइपास पर लगेंगे कॉन्वेक्स मिरर, पेट्रोल पंपों पर 'नो हेलमेट नो फ्यूल' सख्ती से लागू होगा
शामली। दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए, विशेष रूप से उन स्थानों पर जहाँ सड़क दुर्घटनाएँ अधिक होती हैं।
एनएचएआई को महत्वपूर्ण निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को दो महत्वपूर्ण निर्देश दिए:
-
बाइपास पर कॉन्वेक्स मिरर: जनपद शामली में बन रहे बाइपास के वाहनों के अंडरपास (VUPs) पर सुरक्षा की दृष्टि से कॉन्वेक्स मिरर (Convex Mirror) लगाए जाएँ।
-
सुरक्षात्मक जाली: पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-709AD) और मेरठ-करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-709A) पर यमुना नदी के सेतु के साइड में दोनों ओर सुरक्षात्मक जाली लगाने के निर्देश दिए गए।
यातायात नियमों पर सख्ती
जिलाधिकारी ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, सभी पेट्रोल पंपों पर "नो हेलमेट नो फ्यूल" नियम का भी शक्ति से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए, ताकि दोपहिया वाहन चालकों के बीच हेलमेट पहनने की आदत को बढ़ावा दिया जा सके।
बैठक में पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सत्येंद्र सिंह, एडिशनल एसपी संतोष कुमार सिंह, एसडीएम शामली अर्चना शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजकुमार, सहायक अभियंता लोक निर्माण दीपेंद्र जायसवाल, यातायात विभाग सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
