शामली। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इस्लामपुर घसौली में मंगलवार को राष्ट्रीय लोक दल सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम में ग्राम इस्लामपुर घसौली के सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामप्रसाद स्वामी ने की, जबकि संचालन इरफान तुर्की द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रालोद किसानों, मजदूरों, युवाओं और आम जनता की आवाज बनकर कार्य कर रही है, और जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठा रही है।
कार्यक्रम के अंत में वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल की नीतियों से प्रेरित होकर बड़ी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं, जो आने वाले समय में संगठन को और अधिक सशक्त बनाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदर विधायक प्रसन्न चौधरी, देशराज भनेड़ा, विजय कौशिक, अरविंद झाल, योगेश भभीसा, सुधीर प्रधान डांगरौद, मुकेश, नीरज, जुम्मा प्रधान, सत्तार पठान, पुष्पेंद्र मान, चौधरी करण सिंह, ओमपाल मुखिया, सुधीर प्रधान, सोनू प्रधान, प्रवीण कुमार, बिजेंद्र सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।