इमरान मसूद के 'भगत सिंह-हमास' बयान पर मुजफ्फरनगर में हंगामा; किसान समिति ने किया पुतला दहन का प्रयास, दरोगा की वर्दी क्षतिग्रस्त
मुजफ्फरनगर। सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद द्वारा क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की तुलना फिलिस्तीन के हमास संगठन से किए जाने के बयान पर मुजफ्फरनगर में आक्रोश फूट पड़ा है। महावीर चौक पर हिंद मजदूर किसान समिति से जुड़े किसानों ने सांसद के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और उनके पुतले को फूंकने का प्रयास किया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंद मजदूर किसान समिति के किसानों और थाना सिविल लाइन पुलिस के बीच तीखी खींचतान और नोकझोंक हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से पुतला छीनने की कोशिश की, लेकिन किसानों ने सांसद इमरान मसूद के फोटो में आग लगा दी। इस झड़प के दौरान थाना सिविल लाइन में तैनात एक दरोगा की वर्दी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस कर्मियों ने समिति के लोगों को सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है।
सांसद के आगमन पर विरोध की चेतावनी
हिंद मजदूर किसान समिति से जुड़े किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि सांसद इमरान मसूद मुजफ्फरनगर आते हैं, तो वे उनका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि वे काले झंडे दिखाकर उनके आगमन का विरोध करेंगे और "एक कपड़े फाड़ देंगे।"
किसानों का यह आक्रोश देश के क्रांतिकारी प्रतीकों की तुलना किसी संगठन से करने के बयान के विरोध में देखने को मिला है।
