मुजफ्फरनगर में पंच दिवसीय श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव: शोभायात्रा, कीर्तन और भंडारे का भव्य आयोजन
मुजफ्फरनगर। गणपति धाम मंदिर ट्रस्ट (रजि.) भरतिया कॉलोनी, नई मंडी, मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित होने वाले पंच दिवसीय श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव की रूपरेखा आज एक प्रेस वार्ता में जारी की गई।
कल निकलेगी विशाल शोभायात्रा
उत्सव के मुख्य आकर्षणों में से एक, श्री खाटू श्याम जी की परंपरागत विशाल शोभायात्रा, आगामी 30 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे गणपति धाम मंदिर से निकाली जाएगी।
शोभायात्रा गणपति धाम मंदिर से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों, जैसे गंज मंडी, शिव चौक, मालवीय चौक, सिविल लाइंस थाना, गांधी कॉलोनी आदि से होती हुई पुनः मंदिर प्रांगण में संपन्न होगी।
शोभायात्रा में 5 बैंड-बाजे, 10 भव्य झांकियां, और बाबा श्याम का रथ, जिसे श्रद्धालु अपने हाथों से खींचेंगे, शामिल रहेंगे। पूरे यात्रा मार्ग को झंडों और तोरण द्वारों से सजाया जा रहा है।
पंच दिवसीय कार्यक्रमों की झलक:
प्रेस वार्ता में भीमसेन कंसल, अशोक गर्ग, अनिल गोयल, जेपी गोयल, कैलाश ज्ञानी, सोम प्रकाश, अमरीश सिंगल, रानू विकास अग्रवाल, विनोद राठी, नीरज गोयल, अमित गोयल, रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, शशांक राणा, यश गर्ग, तुषार गर्ग सहित गणपति धाम परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। उन्होंने नगरवासियों, श्रद्धालुओं और श्याम प्रेमियों से अपील की कि वे इस भक्ति, सेवा और सौहार्द के महाउत्सव में सपरिवार पधारकर पुण्य लाभ प्राप्त करें और बाबा श्याम की कृपा के पात्र बनें।
