शामली। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिन्मय भारद्वाज ने संगठन के राष्ट्रीय सचिव अशवनी शर्मा सींगरा की संस्तुति पर हथछोया निवासी एवं मेडिकल व्यवसायी अशवनी कौशिक को सहारनपुर मण्डल अध्यक्ष घोषित किया है।
दिल्ली के मंडोली स्थित अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के सम्मेलन में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पंडित राहुल शर्मा की ताजपोशी की गई। सम्मेलन के दौरान संगठन के विस्तार पर विस्तृत चर्चा हुई थी। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में संगठन सृजन के लिए अशवनी कौशिक को सहारनपुर मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय सचिव अशवनी शर्मा सींगरा ने प्रेस नोट जारी करते हुए इसकी पुष्टि की।
उन्होंने बताया कि शीघ्र ही मण्डल के सभी जिलों में अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में आरक्षण का आधार जातिगत न होकर आर्थिक स्तर पर होना चाहिए, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुरोहित कल्याण बोर्ड का गठन सरकार ने अधर में लटका रखा है, जिसे शीघ्र लागू किया जाना आवश्यक है।