विश्वविख्यात बॉडी बिल्डर फ्लेक्स व्हीलर का शामली में भव्य स्वागत, प्रमोशन किया SMP न्यूट्रेशन
शामली। मंगलवार को विश्वप्रसिद्ध बॉडी बिल्डर फ्लेक्स व्हीलर का शामली पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। उन्होने शहर के कैराना रोड स्थित विराज होटल में अपने फूड सप्लीमेंट्स ब्रांड एसएमपी न्यूट्रेशन का प्रमोशन किया।
विश्वविख्यात बॉडी बिल्डर फ्लेक्स व्हीलर विश्व स्तर पर अपनी अद्भुत बॉडी संरचना और संतुलन के लिए जाने जाते हैं। वे चार बार के आर्नाेल्ड क्लासिक विजेता रह चुके हैं। स्वयं महान बॉडी बिल्डर आर्नाेल्ड श्वार्ज़नेगर ने भी उनके शारीरिक सौष्ठव की कई बार सराहना करते हुए कहा था कि मैंने फ्लेक्स व्हीलर जैसा बॉडी बिल्डर आज तक नहीं देखा। फ्लेक्स व्हीलर का यह दौरा उनके अपने फूड सप्लीमेंट्स ब्रांड एसएमपी न्यूट्रेशन के प्रमोशन के लिए रहा। उन्होने कहा कि यह ब्रांड अब शामली में जिम टाइम्स लिमिटेड स्टोर पर उपलब्ध है।
उन्होने बताया कि शहर के उत्सव कुमार ने उच्च शिक्षित और फिटनेस के प्रति समर्पित उत्सव कुमार ने बॉडी बिल्डिंग को अपना पेशा बनाकर जिम टाइम्स लिमिटेड की स्थापना की, ताकि फिटनेस के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं को सही मार्गदर्शन और विश्वस्तरीय सप्लीमेंट्स उपलब्ध हो सकें। उत्सव कुमार ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग केवल शरीर को मजबूत बनाने का व्यायाम नहीं, बल्कि अनुशासन, पोषण और मानसिक दृढ़ता का संगम है। सुडौल शरीर के लिए नियमित व्यायाम, नियंत्रित आहार, उचित प्रोटीन, कार्बाेहाइड्रेट, फाइबर और फैट का संतुलन जरूरी है।
इसके साथ एक योग्य सलाहकार का मार्गदर्शन आवश्यक है जो शरीर की संरचना और मेटाबॉलिज्म के अनुसार श्रेष्ठ डाइट प्लान तैयार कर सके। इस दौरान विश्वप्रसिद्ध बॉडी बिल्डर फ्लेक्स व्हीलर का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुधीर कुमार, दिनेश कुमार, सुधाकर आर्य, वेदप्रकाश आर्य, मुकेश जांगिड, महेश धीमान, अमित विश्वकर्मा, प्रतीक बत्रा, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।
