शामली की बालिकाओं ने 36वीं जूडो एवं कुराश प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण और रजत पदक, क्षेत्र का नाम किया रोशन
शामली। सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी रेजिडेंशियल स्कूल, शारदा विहार भोपाल में गत सप्ताह 23 से 26 अक्टूबर तक आयोजित 36वीं जूडो एवं कुराश प्रतियोगिता में शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग में चौंपियनशिप हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
विद्यालय की कुल 12 बालिकाओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कुराश प्रतियोगिता में गौरी अंडर-14, सृष्टि अंडर-19, सलोनी अंडर-19 ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जबकि अवनी अंडर-19 ने जूडो में स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा वैष्णवी अंडर-19, जेसिका अंडर-17, रिया नयन अंडर-17 ने रजत पदक, तथा जया अंडर-17, रितिका अंडर-17 व पायल अंडर-17 ने कांस्य पदक अर्जित किया।
बालिकाओं की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विद्यालय में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय आगमन पर छात्राओं व उनकी प्रशिक्षक तेजस्विनी, रेनू रानी का पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया। प्रबंधक रवि बंसल एवं प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार ने विजेता छात्राओं को पुष्पमालाएं और ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संजीव कुमार, संदीप कुमार, अमित कुमार, रवि कुमार, गीता रानी, अनीता रानी, राहुल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुरभि रानी, आकांक्षा रानी, वंदना रानी, मोनिका रानी, विकास कुमार, मोहित कुमार, कपिल कुमार, अश्विनी कुमार आदि उपस्थित रहे।
