शामली। सोमवार को कस्बा बनत स्थित सैंट आरसी हायर एजुकेशन के बाहर एक तेज र फ्तार बाइक सवार युवक ने सड़क किनारे खडी छात्रा को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हादसे में छात्रा के हाथ की हडडी टूट गई है वही आरोपी बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के मोहल्ला रेलपार निवासी शगुन पुत्री सतीश गोयल बी. कॉम द्वितीय वर्ष में सैंट आरसी हायर एजुकेशन में पढती है। बताया जाता है कि सोमवार को शगुन ई-रिक्शा में सवार होकर कस्बा बनत स्थित सैंट आरसी हायर एजुकेशन स्कूल के गेट पर पहुंची।
जब वह ई-रिक्शा चालक को रूपये दे रही थी तो इसी दौरान तेज गति और लापरवाही से बाइक चला रहे एक युवक ने सडक किनारे खडी शगुन को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में छात्रा के हाथ की हडडी टूट गई। छात्रा की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया गया। जहां उनको उपचार दिया गया। वही पीडित छात्रा के परिजनों ने पुलिस से शिकायत करते हुए आरोपी बाइक सवार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।