शामली: आदर्शमंडी पुलिस ने वाहन चोरों के गिरोह को धर-दबोचा, 13 चोरी की बाइकें बरामद
शामली। थाना आदर्शमंडी पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से 13 चोरी की बाइकें, दो फर्जी नंबर प्लेट, एक अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस तथा एक अवैध चाकू बरामद किया है।
सोमवार को एसपी एनपी सिंह के निर्देश पर थाना आदर्शमंडी पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ कडी कार्यवाही की है। पुलिस टीम ने मुंडेट नहर पुल पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर दोनों युवक पीछे मुड़कर भागने लगे, जिन्हें पीछा कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम शौकिन्द्र पुत्र कृष्णपाल निवासी मोहल्ला ठाकुरद्वारा, कस्बा ऊन, तथा विशाल पुत्र पवन कुमार निवासी मोहल्ला ब्रह्मनान, कस्बा ऊन थाना झिंझाना शामिल है।
पुलिस ने उनके कब्जे से बिना नंबर प्लेट की एक चोरी की बाइक, एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस तथा एक नाजायज चाकू बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे चोरी की बाइके रजवाहे के किनारे बधेव हाईवे के पास जंगल में गन्ने के खेत में छिपाकर रखते थे। उनकी निशानदेही पर वहां से 12 और चोरी की बाइकें बरामद की गईं। बरामद 13 बाइक में से चार वाहनों के संबंध में पहले से मुकदमे दर्ज हैं, जबकि शेष वाहनों की जानकारी की जा रही है।
अभियुक्तों ने बताया कि वे अपना दैनिक खर्च चलाने के लिए अस्पतालों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मैरिज होम व भीड़भाड़ वाले इलाकों से बाइकें चोरी करते थे। बाद में वे इन वाहनों को राहगीरों को सस्ते दामों में बेच देते थे। उन्होंने शामली, कांधला, कैराना, झिंझाना और गढ़ीपुख्ता क्षेत्रों से भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है।
