बीजेपी नेता विकुल चपराना का नया वीडियो वायरल, फ्लैट में साथियों संग जुआ खेलते और नोटों की गड्डी थामे दिखे; पुलिस कर रही जांच
मेरठ: तेजगढ़ी चौराहे पर एक व्यापारी से नाक रगड़वाने के मामले में जेल जा चुके बीजेपी नेता विकुल चपराना एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुलेआम जुआ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
विकुल चपराना पहले 19 अक्तूबर को सुर्खियों में आए थे, जब पार्किंग विवाद को लेकर उन्होंने खुद को ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का करीबी बताकर हैंडलूम व्यापारी सत्यम रस्तोगी से तेजगढ़ी चौराहे पर नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई थी। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। हल्की धाराओं के तहत जमानत मिलने के बाद, राजनीतिक तूल पकड़ने पर पुलिस ने धाराएं बढ़ाईं और 24 अक्तूबर को विकुल को दोबारा गिरफ्तार कर जेल भेजा। इस मामले में हैप्पी भड़ाना, आयुष शर्मा और सुबोध यादव समेत तीन अन्य आरोपी भी जेल जा चुके हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
नए वायरल वीडियो के संबंध में, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वीडियो की सत्यता और पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। जुए के इस नए वीडियो ने एक बार फिर बीजेपी नेता विकुल चपराना की मुश्किलें बढ़ा दी हैं और पुलिस कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
