गाजियाबाद में योगी और सनातन पर टिप्पणी करने वाली नाबालिग फरजाना पर भड़के हिंदू संगठन, घर पहुंचकर किया हंगामा
गाजियाबाद। गाजियाबाद के तुलसी निकेतन की रहने वाली एक नाबालिग लड़की फरजाना (पुत्री हाफिज) के एक वायरल वीडियो को लेकर शहर में तनाव पैदा हो गया है। इस वीडियो में, जो 23 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, फरजाना कथित तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह और हिंदू धार्मिक भावनाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करती नजर आ रही है।
हिंदू संगठन ने घर पर किया प्रदर्शन, पिंकी चौधरी का विवादित बयान
मामला उस समय और गर्मा गया जब हिंदू संगठन से जुड़े कुछ युवक फरजाना के घर के बाहर पहुंचे और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए प्रदर्शन किया।
हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं का समर्थन करते हुए विवादित बयान दिया। पिंकी चौधरी ने दावा किया, "हमने लड़की का दिमाग दुरुस्त करने का काम किया है, उसकी पिटाई की है। जो भी योगी या सनातन के विरोध में बोलेगा, उसका यही हाल होगा।" उन्होंने आगे कहा कि उन्हें कानूनी प्रक्रिया की कोई चिंता नहीं है और वे "गाय और धर्म के सम्मान में मैदान में डटे रहेंगे।" इस दौरान कार्यकर्ताओं ने "योगी के सम्मान में हिंदू रक्षा दल मैदान में" जैसे नारे भी लगाए।
पुलिस दोनों पक्षों पर करेगी कार्रवाई
पुलिस जांच में सामने आया है कि फरजाना नाबालिग है और पिछले छह महीने से घर से बाहर रह रही थी। वायरल वीडियो में दिए गए बयान उसी ने रिकॉर्ड किए हैं।
एसीपी शालीमार अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले युवकों की पहचान कर ली है और अब दोनों पक्षों — फरजाना और प्रदर्शनकारियों — के विरुद्ध तथ्यों के आधार पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
