शामली। शहर के बीएसएम स्कूल के कक्षा 11वीं के छात्र अक्षित कुमार ने एयर राइफल शूटिंग स्टेट लेवल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। अक्षित ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर नेशनल स्तर तक पहुंचने की उपलब्धि भी हासिल की।
स्कूल के प्रधानाचार्य राहुल चौधरी ने बताया कि यह प्रतियोगिता एनआरएआई द्वारा 12 अक्टूबर को गाजियाबाद स्थित इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई थी, जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। तीव्र प्रतिस्पर्धा के बीच अक्षित ने अपने सटीक निशाने और दृढ़ संकल्प से प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी को प्रभावित किया।
अक्षित की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय परिसर में खुशी और गर्व का माहौल देखने को मिला। प्रधानाचार्य राहुल चौधरी, मैनेजर छाया सिंह, चेयरमैन सूर्यवीर सिंह और उप प्रधानाचार्या आशु पंडित ने अक्षित को सम्मानित किया और उसकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी। कहा कि लगन, अनुशासन और मेहनत से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। अक्षित की सफलता न केवल विद्यालय के लिए गौरव की बात है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा भी है।