किताबों की चिता और लिव-इन पार्टनर का धोखा: दिल्ली में रामकेश मीणा हत्याकांड का हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Delhi Murder News: दिल्ली के तिमारपुर स्थित गांधी विहार इलाके में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र रामकेश मीणा की निर्मम हत्या का मामला एक चौंकाने वाले मोड़ पर आ पहुंचा है। पुलिस जांच में हत्या का जो कारण सामने आया है, वह रामकेश की अय्याशी की आदत और ब्लैकमेलिंग से जुड़ा है।
हालांकि, उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त (DCP) राजा बांठिया ने फिलहाल इस बात से इनकार करते हुए लैपटॉप की एफएसएल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि की बात कही है।
किताबों की चिता बनाकर जलाया शव
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि रामकेश की लिव-इन पार्टनर अमृता चौहान और रामकेश के बीच इसी आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर अक्सर विवाद होता था। पुलिस को पता चला है कि रामकेश के अमृता के अलावा कुछ और लड़कियों से भी दोस्ती थी, जो उनके विवाद की एक और बड़ी वजह थी।
रामकेश की अय्याशी से तंग आकर अमृता ने मुरादाबाद निवासी अपने पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप और एक अन्य सहयोगी संदीप के साथ मिलकर रामकेश की हत्या की खौफनाक साजिश रची। हत्या को अंजाम देने के बाद, सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने रामकेश के शव को किताबों की चिता बनाकर उस पर शराब और घी डालकर आग लगा दी थी। पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और जरूरत पड़ने पर उन्हें दोबारा रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा सकती है।
तीन माह से वीडियो मांग रही थी अमृता: न देने पर आया खूनी गुस्सा
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हत्या की तात्कालिक वजह यह थी कि रामकेश ने अमृता के भी अश्लील वीडियो और फोटो अपनी हार्ड डिस्क में स्टोर कर रखे थे। अमृता पिछले करीब तीन माह से रामकेश से इन वीडियो को डिलीट करने या उसे सौंप देने की मांग कर रही थी, लेकिन रामकेश लगातार टालमटोल कर रहा था।
इसे लेकर करीब दो माह पहले दोनों के बीच भीषण झगड़ा भी हुआ था। इसी के बाद अमृता ने रामकेश की हत्या करने की ठान ली और अपने पुराने प्रेमी सुमित कश्यप से संपर्क कर खूनी साजिश को अंतिम रूप दिया। पुलिस अभी भी रामकेश का मोबाइल फोन बरामद नहीं कर पाई है, जिसे वह तलाशने का प्रयास कर रही है।
शिक्षक माता-पिता ने तोड़ लिए थे संबंध
पूछताछ में अमृता चौहान की पृष्ठभूमि को लेकर भी अहम जानकारी सामने आई है। पता चला है कि अमृता के माता-पिता शिक्षक हैं, लेकिन अमृता के चाल-चलन के कारण उसके परिवार ने उसे पहले ही अपनी चल-अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया था।
परिवार ने एक दैनिक समाचार पत्र में बाकायदा नोटिस प्रकाशित करवाकर उससे संबंध विच्छेद कर लिया था। अमृता की दोस्ती पहले मुरादाबाद के सुमित कश्यप से थी, जिसके साथ उसका तीन साल तक प्रेम प्रसंग चला। दिल्ली आने के बाद उसकी नजदीकियां कई अन्य लड़कों से भी रहीं, और अंततः वह रामकेश के साथ लिव-इन में रहने लगी।
