गन्ना मूल्य में ₹30 की बढ़ोतरी से किसानों में खुशी की लहर- अभिषेक चौधरी
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा नेता अभिषेक चौधरी गुर्जर ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में की गई ₹30 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस निर्णय से किसानों में खुशी की लहर है और इस एक झटके में उन्होंने विपक्ष को मुद्दाविहीन कर दिया है।
अभिषेक चौधरी गुर्जर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सपा और बसपा के शासनकाल में किसानों को चीनी मिलें चलवाने के लिए धरना-प्रदर्शन करने पड़ते थे। उन्होंने मौजूदा स्थिति की तुलना करते हुए कहा कि आज स्थिति बदल चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की कुछ चीनी मिलों ने तो अक्टूबर माह में ही पेराई सत्र शुरू कर दिया है, और बाकी मिलें भी नवंबर की शुरुआत में गन्ना पेराई का कार्य शुरू कर देंगी।
गुर्जर ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा और बसपा के शासन में किसानों को कई-कई वर्षों तक गन्ने का भुगतान नहीं मिलता था। इस कारण किसानों को साहूकारों से ब्याज पर पैसा लेकर बच्चों की पढ़ाई और विवाह-शादी जैसे काम करने पड़ते थे, जिसके बदले उन्हें मोटा ब्याज चुकाना पड़ता था, जबकि चीनी मिलों पर बकाया भुगतान पर किसानों को कोई ब्याज नहीं मिलता था।
भुगतान में तेजी पर ज़ोर
भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा शासन में स्थिति बदली है। अब कुछ चीनी मिलें तो एक सप्ताह में ही गन्ना भुगतान कर देती हैं, जबकि बाकी मिलें 15 दिनों के भीतर किसानों का भुगतान कर देती हैं।
अभिषेक चौधरी गुर्जर ने गन्ना मूल्य में ₹30 की बढ़ोतरी किए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष आभार व्यक्त किया और कहा कि सरकार के इस फैसले से किसान और अधिक खुशहाल होंगे।
