पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर पूर्व सैनिक से 40.71 लाख की ठगी! साइबर पुलिस ने दो ठग पकड़े, 25 लाख रुपये और ऑडी कार बरामद
Moradabad News: मुरादाबाद जिले में साइबर ठगों ने एक पूर्व सैनिक से पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 40.71 लाख रुपये की ठगी कर डाली। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 25 लाख रुपये नकद और एक ऑडी कार बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी जारी है।
जस्ट डायल पर फर्जी आईडी बनाकर करते थे ठगी
फतेहगढ़ में रह रहे पूर्व सैनिक बने शिकार
पीड़ित सुरेश चंद्र, जो फर्रुखाबाद के जहानगंज क्षेत्र के गांव मोहद्दीनपुर के रहने वाले हैं और वर्तमान में फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्रानगंज में रहते हैं, ने एक ऑनलाइन विज्ञापन देखा जिसमें किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप का दावा किया गया था। उन्होंने 3 जनवरी 2025 को ऑनलाइन आवेदन करते हुए 25 हजार रुपये शुल्क जमा किया। 12 फरवरी को उन्हें पेट्रोल पंप मिलने की सूचना दी गई और 2.90 लाख रुपये लेटर ऑफ इंडेंट फीस के रूप में मांगे गए।
अलग-अलग खातों में भेजे 40 लाख से ज्यादा रुपये
सुरेश चंद्र ने 16 फरवरी को मांगी गई रकम नरेश बघेल, सुरेश चंद्र, श्रीराधे इंटरप्राइजेज और अनीता नाम के खातों में ट्रांसफर की। इसके बाद साइबर ठगों ने उन्हें अलग-अलग क्यूआर कोड भेजकर और रकम जमा करने को कहा। इस तरह पूर्व सैनिक से कुल ₹40,71,780 रुपये की ठगी की गई। कुछ दिन बाद जब कोई संपर्क नहीं हुआ तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
गाजियाबाद में छापेमारी कर पकड़े गए ठग
साइबर थाना प्रभारी राजेश कुमार और दारोगा सुबोध कुमार ने टीम बनाकर गाजियाबाद में छापेमारी की और मुरादाबाद के कस्बा बिलारी निवासी जुनैद आलम तथा थाना कठघर के करूला अनवारनगर निवासी कादिर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 25 लाख रुपये नकद, छह मोबाइल फोन, 10 सिम कार्ड, 22 एटीएम कार्ड और एक ऑडी कार बरामद की है।
फर्जी खातों और पोर्टर सर्विस के जरिए छिपाते थे पहचान
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे अपनी पहचान छिपाने के लिए रेपिडो और पोर्टर सर्विस के जरिए किराए के बैंक खातों में रुपये डलवाते थे। उसके बाद वे तुरंत एटीएम से नकदी निकालकर ठिकाने बदल देते थे ताकि पुलिस तक उनका पता न पहुंचे। यह गिरोह लंबे समय से विभिन्न जिलों में इस तरह की ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।
अब तक पांच गिरफ्तार, 28 लाख रुपये की बरामदगी
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरोह के तीन सदस्य पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनसे तीन लाख रुपये बरामद हुए थे। अब दो और की गिरफ्तारी के साथ कुल 28 लाख रुपये की रिकवरी हो चुकी है। पुलिस टीम ने बताया कि इस ठगी नेटवर्क में कई अन्य लोगों की भी भूमिका सामने आ रही है, जिनकी तलाश की जा रही है।
