अमरोहा पुलिस ने खोला हाई-टेक कार चोर गैंग का राज़! 65 लाख की 6 लग्जरी गाड़ियां बरामद, 4 बदमाश अब भी फरार
Amroha car gang arrest: अमरोहा जिले की डिडौली थाना पुलिस ने एक ऐसे अंतरजनपदीय गैंग का भंडाफोड़ किया है जो सरकारी विभागों में कार किराए पर लगवाने के नाम पर लोगों को ठगता था। पुलिस ने इस गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 65 लाख रुपये कीमत की छह लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं। गिरोह के चार अन्य सदस्य अभी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश पुलिस ने तेज़ कर दी है।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान
बरामद हुई 6 लग्जरी कारें और फर्जी दस्तावेज
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से कुल छह गाड़ियां बरामद की हैं, जिनमें तीन बोलेरो, एक स्कॉर्पियो, एक मारुति फ्रोंक्स और एक मारुति बलेनो शामिल हैं। सभी गाड़ियां 2023 से 2025 मॉडल की हैं। साथ ही, उनके पास से चार फर्जी नंबर प्लेट, दो फर्जी आरसी और दो फर्जी आधार कार्ड भी मिले हैं। पुलिस का मानना है कि ये गिरोह लंबे समय से अलग-अलग जिलों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
फर्जीवाड़े का तरीका और गिरोह की कार्यप्रणाली
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि वे अपने फरार साथियों के साथ मिलकर बदायूं, संभल और मुरादाबाद के लोगों को निशाना बनाते थे। वे लोगों को सरकारी विभागों में कार किराए पर लगाने का लालच देते, फिर गाड़ी लेकर फर्जी नंबर प्लेट और नकली आरसी तैयार करते और वाहन को दूसरे राज्यों या जिलों में बेच देते थे। इस गिरोह के चार फरार सदस्य नरेंद्र, उमेश, जीतू और अंकित अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
पुलिस ने तेज की तलाश, अन्य जिलों से भी मिल सकती हैं कारें
अमरोहा पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क की पूरी तहकीकात में जुटी है। संभावना जताई जा रही है कि इनके द्वारा चोरी की गई कई और गाड़ियां अन्य जिलों में बेची जा चुकी हैं। पुलिस ने सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी है और गैंग के बैंक खातों व कॉल डिटेल्स की भी जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह के बाकी सदस्यों को भी सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।
