मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के नवागत जिला जज बिरेन्द्र कुमार सिंह ने बुधवार को अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिला न्यायालय परिवार की हर समस्या का समाधान आपसी संवाद और सहयोग से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका समाधान न हो, जरूरत है केवल मिलजुलकर काम करने की।”
जिला बार संघ की परंपरा के अनुसार जनपद न्यायाधीश का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर और बुके भेंट कर जिला जज का अभिनंदन किया। अपने स्वागत से अभिभूत जिला जज ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “हम एक परिवार हैं, परिवार में यदि कोई समस्या है तो उसे एक-दूसरे से साझा करें, मिलकर समाधान अवश्य निकलेगा।”
उन्होंने अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि वादों के निस्तारण की गति को बनाए रखें ताकि न्याय दिलाने की प्रक्रिया और तेज हो सके। उन्होंने कहा कि “वादों के निस्तारण का जो ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, वह इस जिले के अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों के समर्पण का परिणाम है, इसे और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे।”
जिला जज के विचारों से अधिवक्ताओं में उत्साह और संतोष देखा गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता महफूज राठौर ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को खुलकर रखा। अधिवक्ता प्रवीण कुमार ने जनपद न्यायाधीश का परिचय देते हुए बार और बेंच में मधुरता की उम्मीद जताई।
जिला बार संघ के महासचिव चंद्रवीर निर्वाल ने कार्यक्रम का संचालन किया और बार संघ के इतिहास व अधिवक्ताओं की अपेक्षाओं से न्यायाधीश को अवगत कराया। अंत में जिला बार संघ अध्यक्ष ठाकुर कुंवर पाल सिंह ने कहा कि बार और बेंच के सहयोग से ही न्यायिक कार्य सुचारु रूप से चल सकता है।
कार्यक्रम में फैमिली कोर्ट की प्रिंसिपल जज, एमएसीटी की जिला जज, सिविल बार संघ अध्यक्ष सुनील मित्तल, महासचिव राज सिंह रावत, और जिले के प्रमुख न्यायिक अधिकारी तथा अधिवक्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, अनिल जिंदल, नसीर हैदर कासमी, पूर्व महासचिव सुरेंद्र मलिक, जितेंद्र कुमार सिंह, इनाम इलाही त्यागी, चंद्रमणि शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, महफूज खान राठौर, पूर्व एडीजीसी यशपाल सिंह, उदयवीर सिंह पोरिया, सीताराम आर्य, शशि प्रभा, सन्नी मोहतसिब, नीरज गौतम, आरिफ शीश महली, ब्रज बंधु, निश्चल त्यागी, हैदर मेहंदी, प्रेमचंद त्यागी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
