मुजफ्फरनगर। आगामी कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर्व के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगमता और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने गंगा घाटों का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अधिकारियों ने निर्देशित किया कि गंगा स्नान के अवसर पर जनपद में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर समय रहते आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल, गोताखोर दल, होमगार्ड और पीएसी की तैनाती की जाए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारीगण ने नाव से गंगा नदी के जल स्तर का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि खतरनाक व गहरे स्थानों को चिन्हित कर वहां चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं। नगर पंचायत, स्वच्छता और विद्युत विभाग को घाटों पर सफाई, प्रकाश और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी भोपा को आदेशित किया गया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखी जाए, पुलिस बल पूर्ण तत्परता और संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी पर तैनात रहे तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित की जाए। गंगा स्नान पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, अफवाह या अप्रिय स्थिति उत्पन्न न होने दी जाए।
अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिया कि ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी निगरानी के माध्यम से भीड़ की गतिविधियों पर सतत नजर रखी जाए। कंट्रोल रूम से लगातार सभी अधिकारी आपसी समन्वय बनाए रखें।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कहा कि गंगा स्नान पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधा और कानून-व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता पर रहे। सभी विभागों को पूर्ण सतर्कता, अनुशासन और तालमेल बनाए रखना होगा ताकि यह पर्व शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत वाजपेयी, क्षेत्राधिकारी सदर डॉ. रविशंकर सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी और समाजसेवी उपस्थित रहे।
