नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 10 वाहन और ई-रिक्शा की बैटरियां चोरी, पुलिस जांच में जुटी
नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने 10 वाहन तथा एक ई-रिक्शा में लगी हुई दो बैटरियां चोरी कर ली है। पीड़ितों की शिकायत पर घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना फेस-तीन क्षेत्र के विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने 4 वाहन चोरी कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि सुशील शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल सेक्टर-65 स्थित कंपनी के बाहर से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि विनोद गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनका ई-रिक्शा सेक्टर-64 से चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि हर्ष भड़ाना ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल थाना फेस-3 क्षेत्र के मामूरा गांव स्थित एक पीजी के बाहर से चुरा ली है। वहीं अजय रावत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल सेक्टर-65 से चोरी कर ली है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि विश्वास नामक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल कस्बा सूरजपुर से चोरी कर ली है। एक अन्य मामले में दीपांशु ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल देवला गांव के पास से चोरी कर ली है।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि अजय कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने सेक्टर-122 स्थित उनके घर के बाहर से उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि बसंत सिंह पुत्र बिंदेश्वरी निवासी सेक्टर-81 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल घर के बाहर से चोरी कर ली है।
थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि अशोक शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल ओमेक्स मॉल के बाहर से चोरी कर ली है।
थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि दीपक गुप्ता पुत्र विजय प्रसाद गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर-137 के एक पार्क में आयोजित छठ पूजा के अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में राहुल कुमार पुत्र फकीरचंद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ककराला गांव स्थित घर के बाहर खड़े ई-रिक्शा से दो बैटरियां चोरी हो गई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
