शामली पुलिस को बड़ी सफलता: झिंझाना में जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी तय्यूब को गिरफ्तार, एक बाल अपचारी भी हिरासत में
शामली। पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह के आदेशानुसार चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत, थाना झिंझाना पुलिस ने जानलेवा हमले की एक घटना में वांछित मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक बाल अपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
यह घटना 28.10.2025 को थाना झिंझाना क्षेत्र के ग्राम गुज्जरपुर टपराना में हुई थी। गांव के श्रीनिवास के भाई सन्नी का बिजली के तारों पर केबिल डालने को लेकर गांव के ही तय्यूब पुत्र जबरा से विवाद हो गया था।
विवाद बढ़ने पर तय्यूब और उनके साथ 12 अन्य व्यक्तियों ने श्रीनिवास के घर में घुसकर उनके भाई सन्नी, रामकुमार और पत्नी श्रीमती शीला के साथ मारपीट की और गाली-गलौज की। इस दौरान सन्नी पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था।
इस घटना के संबंध में थाना झिंझाना पर मु0अ0सं0 552/2025 धारा 191(2), 115(2), 352, 109(1) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तारी
अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में, थाना झिंझाना पुलिस ने आज घटना में वांछित मुख्य अभियुक्त तय्यूब पुत्र जबरा को गिरफ्तार किया और एक बाल अपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में ले लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता: तय्यूब पुत्र जबरा निवासी ग्राम गुज्जरपुर टपराना, थाना झिंझाना, जनपद शामली।
झिंझाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त और पुलिस अभिरक्षा में लिए गए बाल अपचारी के संबंध में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अंकुर चौधरी, हेड कांस्टेबल अमित सांगवान और कांस्टेबल सुमित कुमार शामिल थे।
