योगी सरकार ने बढ़ाया गन्ना मूल्य, किसानों को अब मिलेगा ₹400 प्रति क्विंटल; जयंत चौधरी और अनिल कुमार ने जताया आभार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आगामी पंचायत और विधानसभा चुनाव 2027 से पहले गन्ना किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है। बुधवार को सरकार ने गन्ना के राज्य परामर्शित मूल्य (SAP) में ₹30 प्रति क्विंटल की वृद्धि की है। सरकार के इस कदम से किसानों को कुल ₹3,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान होगा।
इतना हुआ नया मूल्य
सरकार द्वारा स्टेट एडवाइस्ड प्राइज (SAP) में ₹30 की वृद्धि के बाद, अब अगैती प्रजाति के गन्ना का मूल्य ₹370 प्रति क्विंटल से बढ़कर ₹400 प्रति क्विंटल हो गया है।
वहीं, सामान्य प्रजाति के गन्ना का मूल्य ₹390 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है (मूल खबर में मूल्य ₹390 दो बार लिखा गया है, यह माना जा रहा है कि यह भी ₹30 की वृद्धि के बाद का मूल्य है)। सरकार ने यह बढ़ी हुई दरें पेराई सत्र 2025-26 से ही लागू करने का निर्णय लिया है।
जयंत चौधरी ने की सराहना
किसानों के हित में योगी सरकार के इस बड़े निर्णय की राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जमकर सराहना की है। भारत सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय तथा शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने 'एक्स' हैंडल पर लिखा है, "उत्तर प्रदेश सरकार नें गन्ने की मिठास और किसानों की मेहनत का मान रखा, मुख्यमंत्री जी को आभार।"
यूपी के राष्ट्रीय लोकदल के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि इस फैसले से किसानों की मेहनत को उचित सम्मान मिला है और यह प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा देगा।
गन्ना किसान संगठनों ने भी सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि यह निर्णय आने वाले पेराई सत्र में किसानों के लिए नई उम्मीदों की किरण लेकर आया है।
