सहारनपुर। सहारनपुर के नए मंडलायुक्त रूपेश कुमार ने आज सुबह यहां कार्यवाहक कमिश्नर मनीष बंसल से पदभार ग्रहण कर लिया है। नौ माह सहारनपुर के कमिश्नर रहे अटल कुमार राय प्रदेश के गृह सचिव बनाए गए हैं। उन्होंने भी आज प्रात: लखनऊ पहुंचकर नई जिम्मेदारी ले ली है। मंगलवार को 46 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। जिसमें सहारनपुर के कमिश्नर अटल कुमार राय भी शामिल थे।
नए कमिश्नर डॉक्टर रुपेश कुमार अभी तक उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड एवं प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के पद पर कार्यरत् थे। 47 वर्षीय डा. रुपेश कुमार 2009 बैंच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस है। जिलाधिकारी मनीष बंसल, अपर आयुक्त रमेश कुमार यादव एवं भानु प्रताप सिंह यादव ने नए कमिश्नर डॉक्टर रुपेश कुमार से आईटीसी अतिथि गृह पहुंचकर मुलाकात की।
गृह सचिव बने यहां के कमिश्नर अटल कुमार राय यहां के अपने नौ माह के कार्यकाल को अद्भुत अनुभव बताते हुए सभी से मिले और सहयोग के लिए आभार जताया। वह यहां बहुत लोकप्रिय रहे। उनका संपर्क बहुत व्यापक था। उनके कार्य निस्तारण की प्रणाली भी बेहद चुस्त और प्रभावी थी। वह लोगों की समस्याओं का समाधान भी बहुत संवेदनशीलता के साथ करते थे।