अलीगढ़ में SDM ने थाने में भागकर बचाई जान: गुस्साई भीड़ ने किया पथराव, गाड़ी तोड़ी और गनर को पीटा
अलीगढ़। अलीगढ़ के महुआखेड़ा क्षेत्र में बुधवार देर शाम अतरौली SDM सुमित सिंह की गाड़ी पर ग्रामीणों की गुस्साई भीड़ ने हमला कर दिया। लोगों ने ईंट-पत्थर चलाए, जिससे SDM की गाड़ी के शीशे टूट गए और SDM, उनके ड्राइवर और गनर घायल हो गए। भीड़ का गुस्सा इस कदर था कि SDM और ड्राइवर गाड़ी छोड़कर पैदल भागे और करीब एक किलोमीटर दूर महुआखेड़ा थाने पहुंचकर जान बचाई।
गुस्से का कारण: सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाना
यह पूरा उपद्रव महुआखेड़ा क्षेत्र के कयामपुर में नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के बाद हुआ।
-
अतिक्रमण ध्वस्त: बुधवार शाम करीब चार बजे SDM कोल महिमा राजपूत और नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह के नेतृत्व में टीम सरकारी भूमि (गाटा संख्या 328 में 1730 मीटर) पर बनी दीवार को हटाने पहुंची थी। जेसीबी से यह अवैध अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया गया।
-
विरोध और टकराव: अतिक्रमण हटते ही करीब 36 से ज्यादा महिलाओं और पुरुषों ने विरोध शुरू कर दिया और जेसीबी के आगे लेटने का प्रयास किया। नगर निगम और लोगों के बीच टकराव करीब एक घंटे तक चलता रहा।
SDM अतरौली को नगर निगम का अधिकारी समझकर किया हमला
नगर निगम की टीम अवैध अतिक्रमण हटाने के बाद मौके से जा चुकी थी। लेकिन इस कार्रवाई से नाराज लोग अभी भी मौके पर जमा थे।
-
इसी दौरान अतरौली SDM सुमित सिंह की गाड़ी उस रास्ते से गुजरी। लोगों को लगा कि अधिकारी दोबारा से कार्रवाई करने आए हैं, और वे भड़क उठे।
-
गुस्साई भीड़ ने बिना कुछ सोचे-समझे SDM सुमित सिंह की गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिसमें SDM, ड्राइवर और गनर चोटिल हो गए।
पुलिस और प्रशासन का विवाद
घटना की सूचना मिलने पर महुआखेड़ा, गांधीपार्क समेत 4 थानों की फोर्स और एसएसपी नीरज जादौन मौके पर पहुंचे और लाठी फटकार कर लोगों को भगाया, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई।
-
पुलिस का आरोप: सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि नगर निगम ने अपनी कार्रवाई के बारे में क्षेत्रीय थाने में न लिखित सूचना दी और न ही फोन से जानकारी दी थी।
-
नगर आयुक्त का खंडन: वहीं, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने इस आरोप को गलत बताते हुए कहा कि नगर निगम की टीम ने पुलिस को सूचना दी थी और दो-तीन कॉन्स्टेबल भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि टीम शाम 4 बजे कार्रवाई पूरी करके लौट आई थी और घटना उसके बाद हुई है।
पुलिस ने एसडीएम पर हमला करने वाले कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों की पहचान की जा रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
