महिसागर में सनसनी: नशे में धुत शिक्षक ने बाइक सवार को 4 किमी तक घसीटा, सड़क पर मचा हड़कंप
Gujarat News: गुजरात के महिसागर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। हलोल-शामलाजी हाईवे पर एक नशे में धुत शिक्षक ने अपनी कार से एक बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह बाइक कार के नीचे फंस गई और करीब चार किलोमीटर तक घसीटती रही। यह हादसा इतना भयानक था कि राहगीरों की सांसें थम गईं। सड़क पर लहूलुहान बाइक सवार जान बचाने की जद्दोजहद कर रहे थे, वहीं कार चालक शराब के नशे में बेकाबू रफ्तार में आगे बढ़ता चला गया।
वीडियो वायरल होते ही लोगों में गुस्सा उबाल पर
लोगों ने किया पीछा
चश्मदीदों के मुताबिक, हादसे के दौरान कुछ वाहन चालकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर कार का पीछा किया। कईयों ने पुलिस को फोन कर स्थिति की जानकारी दी। हलोल-शामलाजी हाईवे पर बने पेट्रोल पंपों व दुकानों के बाहर लोग इस घटना को देखकर हैरान रह गए। कुछ लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड कर इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।
साथी भी निकला नशे में
सूचना मिलते ही बाकोर पुलिस की टीम ने आरोपी कार ड्राइवर को पकड़ लिया। जांच में पता चला कि कार चला रहे व्यक्ति का नाम मनीष पटेल है, जो लुनावाड़ा तालुका का निवासी और वडोदरा में शिक्षक है। उसके साथ कार में एक और व्यक्ति मेहुल पटेल भी मौजूद था, जो नशे की हालत में पाया गया। दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन लाया गया है। कार को जब्त कर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।
परिवारों पर टूटा कहर
इस भयानक हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 50 वर्षीय दिनेशभाई वरगीभाई सारेल के सिर, आंखों और शरीर पर गहरी चोटें आईं, जबकि 18 वर्षीय सुनील मच्छर की स्थिति भी नाजुक बताई गई है। दोनों को क्रमशः लुनावाड़ा सिविल और गोधरा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि समय से इलाज शुरू होने से उनकी हालत स्थिर है, लेकिन चोटें गंभीर हैं।
शराबी शिक्षक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी
पुलिस ने आरोपी शिक्षक और उसके साथी के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने और जानलेवा लापरवाही के तहत मामला दर्ज किया है। बाकोर पुलिस स्टेशन के अधिकारी घटना के हर पहलू की जांच कर रहे हैं। अभी तक की जांच में सामने आया है कि घटना के वक्त दोनों शिक्षकों ने भारी मात्रा में शराब पी रखी थी। पुलिस अब इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि वे किस कार्यक्रम से लौट रहे थे और शराब कहां से लाई गई थी।
