देवबंद (सहारनपुर)। देवबंद में राज्जुपुर-गोपाली मार्ग पर कार की टक्कर से बाइक सवार बरला निवासी माजिद (33) की मौत हो गई। वह घर से देवबंद किसी काम से आ रहा था। जनपद मुजफ्फरनगर के बरला निवासी लतीफ का बेटा माजिद बीती रात बाइक पर देवबंद आ रहा था।
जब वह राज्जुपुर गोपाली मार्ग पर पड़ने वाले एक बैंक्वेट हाल के समीप पहुंचा, तभी देवबंद की ओर से जा रही तेज गति कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में माजिद गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे राहगीरों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, वहां से नाजुक हालत के चलते उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक माजिद शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं, वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था।
देवबंद कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि कार चालक को हिरासत में लिया गया है। मृतक के भाई साजिद की ओर से तहरीर दी गई है, रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक़्त माजिद हेलमेट लगाए हुए था।