शामली। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले अवैध असलहों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कैराना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक घर से देशी तमंचों की बड़ी खेप बरामद की है और मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान फैयाज के रूप में हुई है, जो अपने घर में अवैध असलहा फैक्ट्री चला रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से 12 तमंचे 315 बोर, 7 तमंचे 12 बोर, 9 नाल, 5 अधबनी तमंचों की बॉडी और असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
कैराना पुलिस ने बताया कि आरोपी फैयाज पहले भी अवैध शस्त्रों की तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है। आगामी पंचायत चुनावों को देखते हुए जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अवैध हथियारों की आपूर्ति और तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
गौरतलब है कि कैराना क्षेत्र का अवैध हथियार निर्माण और तस्करी से पुराना संबंध रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।