शामली। शहर के बीएसएम स्कूल में इंटर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बड़े हर्षाेल्लास के साथ किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों हाउस अवेंजर्स, वॉरियर, इनोवेटर और एक्सप्लोरर हाउस के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य राहुल चौधरी, मैनेजर छाया सिंह, चेयरमैन सूर्यवीर सिंह एवं उप प्रधानाचार्या आशु पंडित ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मैदान में छात्रों ने जोश, अनुशासन और टीम भावना की मिसाल पेश की। खेल के दौरान विद्यार्थियों का उत्साह देखने योग्य रहा। शिक्षकों ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की। प्रतियोगिता को तीन वर्गों में विभाजित किया गया। प्रथम कैटेगरी कक्षा 3 से 5 फाइनल मैच में इनोवेटर हाउस ने अवेंजर्स हाउस को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय कैटेगरी कक्षा 6 से 8 फाइनल मुकाबले में इनोवेटर हाउस विजेता और अवेंजर्स हाउस उपविजेता रहा। तृतीय कैटेगरी कक्षा 9 से 12 फाइनल में भी इनोवेटर हाउस ने बाजी मारी, जबकि अवेंजर्स हाउस दूसरे स्थान पर रहा। प्रधानाचार्य राहुल चौधरी ने कहा कि खेल केवल जीत या हार का नाम नहीं, बल्कि यह अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का प्रतीक है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी समान रुचि रखनी चाहिए। कार्यक्रम के अंत में विजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।