मुजफ्फरनगर में धूमधाम से मनाई गई गोपाष्टमी, गौसेवकों ने की गौ माता की पूजा-अर्चना
कार्यक्रम में मीडिया सेंटर के अध्यक्ष एवं रॉयल बुलेटिन के संपादक अनिल रॉयल और मुजफ्फरनगर बुलेटिन के संपादक अंकुर दुआ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
अनिल रॉयल ने बताया कि “श्री कृष्णा गौशाला की शुरुआत 12 वृद्ध गोवंशों से हुई थी, जो आज 300 से अधिक गौवंशों के संरक्षण केंद्र के रूप में विकसित हो चुकी है। यहां घायल और दुग्धहीन गायों की भी पूरी सेवा की जाती है और निधन पर विधिवत अंतिम संस्कार किया जाता है।” उन्होंने सभी गौ-प्रेमियों से अपील की कि वे गौशाला का भ्रमण कर पारदर्शी प्रबंधन को देखें और सहयोग बढ़ाएं।
अंकुर दुआ ने कहा कि “गोपाष्टमी केवल पर्व नहीं, बल्कि गौ सेवा का संकल्प है। अगर हम सच में सनातनी हैं, तो किसी भी गोवंश को सड़कों पर भटकने न दें। घर-घर से रोटी, घास एकत्र कर सड़कों पर घूम रही गायों को खिलाने की परंपरा शुरू करनी चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रत्येक गाय पर ₹30 मासिक अनुदान मिल रहा है, लेकिन अभी तक गौ माताओं के लिए अस्पताल और श्मशान भूमि नहीं मिली है। इसके लिए शासन-प्रशासन से सहयोग की अपील करता हूं।”
कार्यक्रम के अंत में गौ पूजन, आरती और प्रसाद वितरण किया गया। उपस्थित लोगों ने यह संकल्प लिया कि वे गौसेवा और संरक्षण के कार्यों में निरंतर योगदान देंगे।
अनिल रॉयल और अंकुर दुआ सहित सभी गणमान्य लोगों ने गौ माता की पूजा कर गौ संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम में संस्थापक कस्तूरी लाल मलिक, जी.एस. राणा, राकेश ढींगरा, अजय चौहान, मित्रसैन कथरिया, प्रेम प्रकाश अरोड़ा, संजय मलिक, अंकुर रॉयल, मुकुल दुआ, डॉ. राधाकृष्ण, शिशुकांत गर्ग, नीरज अग्रवाल, सतीश कुमार आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने गौमाता का पूजन कर गौसेवा का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान गौशाला परिसर में भक्ति, श्रद्धा और सौहार्द का अद्भुत वातावरण रहा।
