अलीगढ़ में मुस्लिम विरोधी फसाने की साजिश का खुलासा, मंदिरों पर “आई लव मोहम्मद” हिंदू युवकों ने लिखा
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के लोढ़ा थाना क्षेत्र में कई मंदिरों पर स्प्रे पेंट से “आई लव मोहम्मद” लिखे जाने की घटना का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार यह घटना किसी मुस्लिम व्यक्ति ने नहीं बल्कि हिंदू समुदाय से जुड़े युवकों ने अंजाम दी थी।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच के दौरान इस साजिश का पर्दाफाश किया और आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह खतरनाक षड्यंत्र था, जिसे अंजाम देकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया।
इससे पहले पुलिस ने स्थानीय मौलवी मुस्तकीम, गुल मोहम्मद, सुलेमान, सोनू, अल्लाबक्श, हसन, हामिद और यूसुफ के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की थी। अब नए खुलासे के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चार मुख्य आरोपियों में जीशांत सिंह, आकाश सारस्वत, दिलीप और अभिषेक का नाम शामिल किया है।
एसएसपी ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून के तहत ऐसे मामलों में पुलिस के साथ सहयोग करें।
