दाऊद इब्राहिम पर विवादास्पद बयान के बाद ममता कुलकर्णी ने दी सफाई!
मुंबई/प्रयागराज। फिल्मों की दुनिया से साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका दाऊद इब्राहिम को लेकर दिया गया बयान, जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है।
“मेरा दाऊद से कोई लेना-देना नहीं है... वो टेररिस्ट नहीं था, जिनके साथ मेरा नाम जोड़ा जाता है, उन्होंने कोई बम ब्लास्ट नहीं किया।”
उनका यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। कई यूज़र्स ने इसे देश विरोधी बताया, तो कुछ ने कहा कि ममता के बयान को गलत समझा गया है।
विवाद बढ़ने के बाद ममता कुलकर्णी ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। ममता ने कहा—
“मेरा नाम दाऊद से कभी नहीं जुड़ा, सिर्फ विक्की गोस्वामी से जुड़ा था, और वो देश विरोधी नहीं था।”
उन्होंने लोगों से ‘संत विवेक’ से बातों को समझने की अपील की।
गौरतलब है कि ममता कुलकर्णी का विवादों से पुराना नाता रहा है। कभी फिल्मी करियर को लेकर, तो कभी अध्यात्म के रास्ते पर चलने के बाद उनके बयानों को लेकर वे लगातार चर्चा में बनी रहती हैं। फिलहाल, दाऊद इब्राहिम पर दिए गए उनके इस बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है, और आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और भी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल सकती हैं।
