सहारनपुर में किसान मजदूर संगठन ने ज्ञापन सौंपकर गन्ना मूल्य और अन्य समस्याओं का समाधान माँगा
सहारनपुर। किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर उनका समाधान कराये जाने की मांग की।
किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष ठा. अजब सिंह ने डीएम को सौपे ज्ञापन में बताया कि गन्ने का मूल्य मिल चालू होने से पूर्व 500 रुपये प्रति कुन्तल घोषित करने, जनपद के किसानों का गन्ना भुगतान मय ब्याज के तुरन्त किये जाने। स्मार्ट मीटर योजना को तत्काल प्रभाव से बन्द करने। सहकारी समितियों द्वारा लिया गया 4 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज को तुरन्त वापिस किए जाने, सहकारी समितियो पर यूरिया व डी.ए.पी. की हर समय उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की।
ज्ञापन देने वालो में राष्ट्रीय सचिव डा. कृष्णपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र राणा, प्रदेश महासचिव विनय राणा, तहसील अध्यक्ष सोवेन्द्र राणा, मुनेश्वर प्रधान, अंकित राणा, प्रिंस राणा, कुलदीप राणा, नीरज, दीपक, अमरीश, महेश त्यागी, संजय चौधरी आदि मौजूद रहे।
