मुज़फ्फरनगर में युवती लापता, परिवार ने हरिद्वार निवासी युवक पर अपहरण का लगाया आरोप, यशवीर महाराज ने पुलिस कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी
 
                 
              
                मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के गांव बामन खेड़ी से एक अत्यंत संवेदनशील मामला सामने आया है, जहाँ कश्यप समाज की एक युवती को उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के गांव बहलोली के एक मुस्लिम युवक द्वारा भगा ले जाने का आरोप लगा है। यह घटना आज सुबह लगभग 5 बजे हुई। आरोप है कि युवक, जिसे 'लव जिहादी' कहा जा रहा है, युवती के साथ उसकी शादी के लिए घर में रखा गया सामान और नकदी भी लेकर फरार हो गया। युवती की शादी 23 नवंबर को होनी थी।
इस गंभीर मामले पर योग साधना आश्रम मुजफ्फरनगर के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर महाराज ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस कप्तान संजय वर्मा से तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है।
स्वामी यशवीर महाराज ने अपने बयान में कहा कि "मेरा मुजफ्फरनगर पुलिस कप्तान संजय वर्मा से आग्रह है कि आप इस घटना को अपने संज्ञान मे लें और तत्काल मुकदमा दर्ज हो और इस लड़की को बहुत जल्द बरामद किया जाए। उस 'लव जिहादी' को जेल भेजा जाए।"
स्वामी यशवीर महाराज ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि कश्यप समाज की यह लड़की जल्द बरामद नहीं हुई, तो वे "बहुत निर्णायक आंदोलन" खड़ा करेंगे। उन्होंने कहा, "हमें यह लड़की कश्यप समाज की वापस चाहिए।"
उन्होंने मुस्लिम समुदाय के मुल्ला-मौलवियों और उलेमाओं से भी इस तरह की घटनाओं पर ध्यान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि "लगातार मुसलमानों के लफंगे लड़के हिंदू समाज की लड़की और महिलाओं को भगाकर के ले जा रहे हैं।" उन्होंने सवाल उठाया कि ये लोग "मुस्लिम समाज की महिलाओं को लड़कियों को क्यों नहीं भगा करके ले जाते।"
महाराज ने आरोप लगाया कि इसका सीधा लक्ष्य है, "लव जिहाद करके हिंदू लड़कियों को भगाकर के इनसे बच्चे पैदा करके मुसलमानों की संख्या बढ़ाओ और हिंदुओं की घटाओ।"
उन्होंने अंत में चेतावनी दी, "लेकिन अब यह बर्दाश्त नहीं होगा। यदि घटनाएं नहीं रुकी तो हम लव जिहाद के खिलाफ निर्णायक आंदोलन करेंगे।"

 
             
         
         
        .jpeg) 
         
                 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                        17.png) 
                            
                         
                            
                        