शामली में अंतिम यात्रा सेवा समूह ने 21 लावारिश शवों का अंतिम संस्कार कर गंगा में विसर्जन किया
शामली। अंतिम यात्रा सेवा समूह द्वारा लावारिश शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है। गुरूवार को समूह के पदाधिकारियों 21 लावारिश शव का अंतिम संस्कार करने के बाद हरिद्वार के लिए रवाना हुए, जहां उन्होने पूरे विधि विधान के साथ लावारिश की आस्थियों को गंगाजी में विसर्जन किया।
गुरूवार को अंतिम यात्रा सेवा समूह के पदाधिकारी निशीकांत संगल ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा गत कारोना काल से लावारिश शवों का अंतिम संस्कार करती आ रही है। उन्हे यह प्रेरणा तब मिली जब कोविड के चलते लोगों ने अपने स्वजनों के शवों को लेने से इंकार कर दिया था। तभी से वह लावारिश शवों का अंतिम संस्कार करते आ रहे है। उन्होने बताया अब तक उनकी संस्था कुल 187 शवों का अंतिम संस्कार कर चुकी है।
इस वर्ष 36 शवों का उनके द्वारा अंतिम संस्कार किया गया। अब हाल ही में बरामद हुए 21 शवों के अंतिम संस्कार के बाद अस्थियां विसर्जन के लिए हरिद्वार गंगा घाट के लिए रवाना हुुए। जहां उन्होने पूरे विधि विधान के साथ शवों की अस्थियों को विसर्जन किया। इस अवसर पर पंडित सचिन शर्मा ने मंत्रों उच्चारण के साथ अस्थियों का विसर्जन कराया। मौके पर पंकज गुप्ता, राहुल तायल, कमलकांत धीमान, वाशु ,अंशुल उपाध्याय, तुषार सिंह, नीरज ताना आदि मौजूद रहे।
