शामली में विवाहिता डेंगू पॉजीटिव, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप; मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर
शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में 27 वर्षीय एक विवाहिता को जांच के बाद डेंगू पॉजीटिव पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) शामली से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने विवाहिता को गंभीर हालत में मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है।
बुधवार को पति अजय मलिक अपनी पत्नी को लेकर सीएचसी शामली पहुंचे। वहां चिकित्सक द्वारा महिला के खून की जांच की गई, तो रिपोर्ट में डेंगू पॉजीटिव पाए जाने पर तुरंत हड़कंप मच गया।
सीएचसी में मौजूद डॉक्टर विजेंद्र कुमार ने बताया कि महिला को तीन-चार दिन से बुखार आ रहा था, जिसकी खून की जांच कराने पर डेंगू पॉजिटिव आया है। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को तुरंत उपचार के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
चिकित्सकों का मानना है कि डेंगू की बीमारी मच्छरों के काटने के कारण होती है। इस मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग क्षेत्र में डेंगू के रोकथाम के लिए सतर्क हो गया है।
