बुलंदशहर में अजीबोगरीब चालान: कार चालक का कटा ₹1000 का चालान, वजह- 'हेलमेट नहीं पहना'
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में यातायात नियमों को लेकर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक कार चालक का हेलमेट नहीं पहनने के कारण ₹1000 का चालान काट दिया गया। यह घटना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र की अमरगढ़ चौकी के अंतर्गत हुई। कार चालक मनीष राणा के चालान की कॉपी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
क्या है पूरा मामला?
आजाद अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष मनीष राणा अपनी पत्नी को दवाई दिलाने के लिए कार से डॉक्टर के पास जा रहे थे। इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और सीट बेल्ट की जगह हेलमेट नहीं पहनने का हवाला देते हुए चालान कर दिया।
-
मनीष राणा का पक्ष: मनीष राणा का स्पष्ट कहना है कि कार चलाने के दौरान हेलमेट पहनने का कोई नियम नहीं है और यह चालान पूरी तरह से गलत तरीके से किया गया है।
-
विरोध: उन्होंने इस गलत चालान के खिलाफ उच्च अधिकारियों से शिकायत की है और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए एक ऑडियो भी जारी किया है। उनका कहना है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो उनकी पार्टी इस मुद्दे को उच्च स्तर पर उठाएगी।
पुलिस का बयान
जहांगीराबाद थाना प्रभारी ने इस मामले पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें अभी इस घटना की जानकारी नहीं है। हालांकि, उन्होंने माना कि अगर कार चालक का हेलमेट न पहनने पर चालान किया गया है, तो यह गलत है और इसकी जांच कराई जाएगी।
यह घटना पुलिस की लापरवाही और तकनीकी गलती को उजागर करती है, जहां नियमानुसार कार चालकों के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य है, न कि हेलमेट।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
