मुजफ्फरनगर की मंसूरपुर शुगर मिल पर आयकर विभाग का छापा, मिल परिसर में CISF तैनात
आयकर विभाग की टीम ने मिल यूनिट हेड के कार्यालय में पहुंचकर दस्तावेजों की जांच पड़ताल और पूछताछ शुरू कर दी है। इस दौरान, सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मिल परिसर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों को तैनात किया गया है। मिल परिसर में किसी के भी आने-जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। यह छापेमारी थाना मंसूरपुर क्षेत्र स्थित डीबीओ (DBO) शुगर मिल में की जा रही है।
वित्तीय लेनदेन से जुड़ी हो सकती है कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की यह कार्रवाई मिल के वित्तीय लेन-देन और टैक्स से जुड़े इनपुट पर आधारित हो सकती है।
यूनिट हेड का बयान
मंसूरपुर शुगर मिल के यूनिट हेड सुधीर कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आयकर विभाग की टीम सर्च कर रही है। उन्होंने कहा, "हम साफ-सुथरा बिजनेस करते हैं। हो सकता है इनको कुछ इनपुट्स मिले हों, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। अभी तक इनको कुछ नहीं मिला है और इनका सर्चिंग अभियान जारी है।"
