अवधेश प्रसाद बोले – बिहार में जहां समाजवादी पार्टी की रैली होगी, वहां महागठबंधन जीतेगा
पटना। समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने बुधवार को कहा कि वे चुनाव प्रचार के लिए बिहार जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि जहां पर समाजवादी पार्टी की जनसभाएं होंगी, वहां पर महागठबंधन का उम्मीदवार जरूर जीतेगा। उन्होंने दावा किया कि मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि बिहार में जहां कहीं पर भी हमारी सभाएं होंगी, वहां पर महागठबंधन का उम्मीदवार जीतेगा, क्योंकि अब प्रदेश के लोग धर्म और जाति की राजनीति को किसी भी कीमत पर स्वीकार करने वाले नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के लोगों को विकास की राजनीति चाहिए। अगर किसी को लगता है कि उसकी ओर से की जाने वाली धर्म और जाति की राजनीति सफल होने वाली है, तो यह उसकी गलतफहमी है। लिहाजा, उसे अपनी गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि बिहार में दो चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं। महागठबंधन की तरफ से चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयारियां हो चुकी है। तैयारियों का खाका तैयार किया जा चुका है। इन तैयारियों को जमीन पर उतारा जा रहा है।
इसके अलावा, उन्होंने गत लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अयोध्या में समाजवादी पार्टी की जीत ने पूरे देश में भाईचारे का संदेश दिया है। अगर अब किसी को लगता है कि वो धर्म, जाति या संप्रदाय की राजनीति करके समाज में अपनी जगह बना पाएंगे, तो निश्चित तौर पर यह उनकी गलतफहमी है। जनता जाति और धर्म के नाम पर राजनीति को स्वीकार नहीं करेगी। वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में कहा कि अब विकास की राजनीति होगी। लोगों की जरूरत विकास है। हम इन्हीं मुद्दों को लेकर प्रदेश में जा रहे हैं। प्रदेश में राजनीतिक स्थिति पूरी तरह से हमारे पक्ष में है।
